बच्चों के मन में अपराध का घरौंदा किस कदर बसता जा रहा है, इसका एक विभत्स उदाहरण कानपुर में देखने को मिला. यहां डीपीएस में पढ़ने वाले एक 9वीं क्लास के छात्र की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर डाली. हत्या करने वाले तीनों आरोपी 9वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक छात्र के पिता से बीस लाख की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन घबराकर आरोपियों ने छात्र की जान ले ली.
एसपी दिनेश कुमार के अनुसार, 'सिद्धार्थ चौधरी (14 साल) का अपरहण 22 दिसंबर को तीन छात्रों शुभम, जतिन और मेघराज ने किया. आरोपी सिद्धार्थ के पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती वसूलना चहते थे, लेकिन सिद्धार्थ के शोर मचाने पर घबराकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. जबकि इसके बाद भी उन्होंने सिद्धार्थ के पिता से फिरौती की मांग की. हमने फिरौती के लिए आए फोन कॉल की मदद से आरोपियों को धर दबोचा. सभी रकम मिलने पर शहर छोड़कर भागने की योजना बना रहे थे.'
कहा था, गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो गई है आकर समझा दो
सिद्धार्थ की लाश बुधवार को रावतपुर नहर के पास मिली. सिद्धार्थ के पिता प्रदीप चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस करते हैं. तीनों आरोपी से सिद्धार्थ की अच्छी दोस्ती थी. तीनों आरोपी अपना खर्च निकालने के लिए रात में कैटरिंग का काम करते थे. लेकिन खर्चीला स्वभाव होने के कारण उनके लिए कैटरिंग से जमा रकम कम थी. ऐसे में उन्होंने सिद्धार्थ के अपहरण और फिरौती की योजना बनाई. आरोपियों में से एक शुभम ने सिद्धार्थ को यह कह कर बुलाया था कि मेरी गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो गई है, आकर उसे समझा दो. तीनों सिद्धार्थ के रहन-सहन से अंदर ही अंदर जलते थे.