नेहरू-गांधी परिवार के करीबी डॉ. संजय सिंह कांग्रेस को अलविदा कहकर बुधवार को एक बार फिर बीजेपी का दामन थामेंगे. कांग्रेस के दुर्ग कहलाने वाले अमेठी में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. उसके बाद संजय सिंह का गांधी परिवार का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाना एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस काफी संकट के दौर से गुजर रही है. ऐसे में एक के बाद एक कांग्रेस को झटका लग रहा है. अमेठी के राजा संजय सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन जमानत नहीं बचा सके. उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह ने दो साल पहले अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ा था. उनकी भी जमानत जब्त हो गई थी.यूपी में कांग्रेस की हालत बड़ी दयनीय है. इस बार तो राहुल गांधी अमेठी की सीट नहीं बचा पाए. कांग्रेस के पास संजय सिंह को देने के लिए कुछ नहीं बचा है. मौके की नजाकत को समझते हुए संजय सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. हालांकि संजय सिंह 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस से नाराजगी दिखाई थी. उस समय भी ऐसी चर्चा थी कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए राज्य सभा भेजने का फैसला हुआ. सोनिया गांधी ने उन्हें असम से सांसद बनवा दिया.
कांग्रेस से अगली बार संजय सिंह को राज्यसभा का मौका मिलना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में संजय सिंह ने कांग्रेस छोड़ना बेहतर समझता. केंद्र से लेकर यूपी और तमाम राज्यों की सत्ता पर बीजेपी काबिज है. ऐसे में उन्होंने अपना राजनीतिक भविष्य बीजेपी में बेहतर नजर आ रहा है. इसीलिए बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है.
संजय सिंह का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस की हालत अमेठी में और भी दयनीय हो गई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत वोटबैंक माने जाने वाले सवर्ण से लेकर पासी समुदाय तक ने राहुल गांधी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जुड़ गए. हालांकि कांग्रेस का किला 2017 के विधानसभा चुनाव में ही दरक गया था. अमेठी जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हार मिली थी, जिनमें से चार बीजेपी और एक सपा ने जीती थी. अब संजय सिंह का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस का बचा आधार भी खिसक सकता है.
हालांकि संजय सिंह का राजनीतिक ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. उनकी पहली पत्नी 2014 का लोकसभा और 2017 का विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं. जबकि उनकी दूसरी पत्नी गरिमा सिंह, जिनसे उनके छत्तीस के आंकड़े हैं वह फिलहाल अमेठी से विधायक हैं.