उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. यह गोदाम बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता का है. पुलिस ने गोदाम मालिक जगदीश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस निरीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को गंभीरपुर थाने के मोह्रददीपुर गांव में बसपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.
सेन ने बताया कि हालांकि अब भी गांजे के बोरे निकाले जा रहे हैं, पर अनुमान है कि बरामद गांजे की कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है.
यह बताते हुए कि बसपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस निरीक्षण अरविंद सेन ने बताया कि इस कामयाबी के लिए पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.