नशे में धुत एक दारोगा का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और उसने साइकिल से घर लौट रहे एक मजदूर को टक्कर मार कर घायल कर दिया. घटना के समय दारोगा वर्दी में था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे दारोगा का खुद भी कई जगह से खून निकल रहा था. नशे में वो किसी भी सवाल का सही से जवाब भी नहीं दे पा रहा था.
लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ना ही उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया. बुलंदशहर के एसएसपी मुनिराज के संज्ञान में ये मामला लाया गया तो उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने ये भी बताया कि कार चला रहा दारोगा जिले के बाहर के किसी क्षेत्र का है. घटना बुलंदशहर जिले में खुर्जा के नेशनल हाइवे 91 पर मंगलवार रात को हुई.
दारोगा ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाने के साथ कार का नंबर नोट कर लिया. 100 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दारोगा को देखकर उसने बस लीपापोती का काम किया. पुलिस ने मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन टक्कर मारने वाले दारोगा को वहां से रवाना कर दिया.