उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को एक नाबालिग लड़की से शादी रचा रहे अपर पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी अपने से 37 साल छोटी लड़की से शादी रचाने जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने बताया कि चंदौली के बलुआ क्षेत्र के उत्तरी गांव निवासी तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीएसपी के पद पर तैनात प्रद्युम्न कुमार यादव (45) बलुआ क्षेत्र के ही देना गांव की निवासी 13 साल की एक लड़की से रामगढ़ स्थित एक मंदिर में शादी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग लड़की से शादी किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यादव को गिरफ्तार कर लिया. सचान ने बताया कि लड़की की जन्मतिथि 15 जुलाई 1999 है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस जैसे ही शादी रुकवाने के लिए पहुंची डीएसपी साहब टोपी फेंककर भागने लगे. पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.