कुंडा के डीएसपी हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज हो गई है. सोमवार को सीबीआई ने जांच में तेजी लाते हुए शहीद डीएसपी जियाउल हक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने प्रधान नन्हे यादव के परिजनों से भी पूछताछ की.
इस बीच सीबीआई ने डीएसपी की हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की रिमांड के लिए भी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. गौरतलब है कि इस मामले में गुड्डू सिंह और राजीव सिंह पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं.
खबर है कि सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर ने यूपी पुलिस के डीजीपी अमरीश शर्मा, एडीजी ला एंज आर्डर अरूण कुमार, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम से लखनऊ में मुलाकात की. सीबीआई ने आरोपियों की कॉल डिटेल्स, और अधिक पुलिसकर्मियों और अन्य साधनों की मांग की है.
वहीं जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद अबतक की जांच से संतुष्ट है. कलतक अखिलेश सरकार की विश्वश्वसनीयता पर सवाल उठा रही परवीन के सुर आज बदले-बदले है. परवीन के मुताबिक सीबीआई ने उनसे संपर्क साधा है और वो किसी भी समय बयान लेने आ सकती है.
परवीन के मुताबिक घटना के बाद से ही उनके पति जियाउल की कई चीजें गायब है जिसमे वो डायरी भी शामिल है जिसे जियाउल हमेशा साथ रखते थे. पत्नी का दावा है कि जियाउल का वीडियो कैमरा और मोबाइल फोन भी गायब है.