scorecardresearch
 

डीएसपी हत्याकांडः सीबीआई जांच में आई तेजी

कुंडा के डीएसपी हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज हो गई है. सोमवार को सीबीआई ने जांच में तेजी लाते हुए शहीद डीएसपी जियाउल हक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

कुंडा के डीएसपी हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज हो गई है. सोमवार को सीबीआई ने जांच में तेजी लाते हुए शहीद डीएसपी जियाउल हक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने प्रधान नन्हे यादव के परिजनों से भी पूछताछ की.

Advertisement

इस बीच सीबीआई ने डीएसपी की हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की रिमांड के लिए भी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. गौरतलब है कि इस मामले में गुड्डू सिंह और राजीव सिंह पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं.

खबर है कि सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर ने यूपी पुलिस के डीजीपी अमरीश शर्मा, एडीजी ला एंज आर्डर अरूण कुमार, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम से लखनऊ में मुलाकात की. सीबीआई ने आरोपियों की कॉल डिटेल्स, और अधिक पुलिसकर्मियों और अन्य साधनों की मांग की है.

वहीं जियाउल हक की पत्‍नी परवीन आजाद अबतक की जांच से संतुष्‍ट है. कलतक अखिलेश सरकार की विश्‍वश्वसनीयता पर सवाल उठा रही परवीन के सुर आज बदले-बदले है. परवीन के मुताबिक सीबीआई ने उनसे संपर्क साधा है और वो किसी भी समय बयान लेने आ सकती है.

Advertisement

परवीन के मुताबिक घटना के बाद से ही उनके पति जियाउल की कई चीजें गायब है जिसमे वो डायरी भी शामिल है जिसे जियाउल हमेशा साथ रखते थे. पत्‍नी का दावा है कि जियाउल का वीडियो कैमरा और मोबाइल फोन भी गायब है.

Advertisement
Advertisement