scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर में 2 हत्याओं के बाद हंगामा, तनाव बढ़ा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चैनो-अमन अपने पैर पसार ही रहा था कि दो लोगों की हत्या से एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement
X
संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात
संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चैनो-अमन अपने पैर पसार ही रहा था कि दो लोगों की हत्या से एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

जमालपुर में लकड़ी का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं नई मंडी थाना क्षेत्र में 25 साल के युवक की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बुधवार रात हुई इन हत्याओं के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर खूब हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान उग्र भीड़ और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई.

स्थानीय लोग इन वारदातों को सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन प्रशासन इससे इंकार कर रहा है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हत्या की घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में तनाव है, लेकिन हालात काबू में है. पूरे क्षेत्र में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कौन लोग इन घटनाओं में शामिल थे.

Advertisement

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इन घटनाओं को सांप्रायिक हिंसा से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. हो सकता है कि कुछ असामाजिक तत्व जिले का माहौल खराब करने के लिए यह सब कर रहे हों.

Advertisement
Advertisement