scorecardresearch
 

निलंबित आईएएस दुर्गा नागपाल ने चार्जशीट का दिया जवाब, कहा-मैं हूं पूरी तरह बेकसूर

निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश सरकार के आरोपपत्र पर अपना जवाब सौंपा. उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन मस्जिद की एक दीवार ढहाने को लेकर उन्हें आरोपपत्र दिया था.

Advertisement
X
दुर्गाशक्ति नागपाल
दुर्गाशक्ति नागपाल

निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश सरकार के आरोपपत्र पर अपना जवाब सौंपा. उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन मस्जिद की एक दीवार ढहाने को लेकर उन्हें आरोपपत्र दिया था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक 28 वर्षीय आईएएस अधिकारी ने सौंपे अपने जवाब में कहा है कि वह निर्दोष हैं. वह जीबी नगर की एसडीएम थीं.

अखिलेश यादव सरकार ने चार अगस्त को उन्हें आरोपपत्र दिया था. उन्हें जवाब देने के लिए सरकार ने चार अगस्त तक का वक्त दिया था. उसकी समय सीमा सोमवार को खत्म हो रही है.

बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली नागपाल को उचित प्रक्रिया का पालन किए बगैर ही कदालपुर गांव में निर्माणाधीन एक मस्जिद की दीवार ढहाने का आदेश देने को लेकर निलंबित कर दिया गया था.

नागपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी और मुख्यमंत्री की सचिव अनीता सिंह से मिलकर सफाई दी थीं. उनके निलंबन पर पूरे देश में कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी.

Advertisement
Advertisement