scorecardresearch
 

दुर्गा शक्‍ति‍ नागपाल ने सपा नेता को ऑफिस से बाहर निकाला

यूपी कैडर की आईएएस अफसर दर्गा शक्‍ति‍ नागपाल एक बार फिर चर्चा में है. सपा सरकार से एक बार पंगा ले चुकी दुर्गाशक्‍ति‍ इन दिनों मथुरा में है. खबर है कि उन्‍होंने मथुरा में समाजवादी पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता को अपने ऑफिस से निकाल बाहर किया है.

Advertisement
X
दुर्गा शक्ति‍ नागपाल की फाइल फोटो
दुर्गा शक्ति‍ नागपाल की फाइल फोटो

यूपी कैडर की आईएएस अफसर दुर्गा शक्‍ति‍ नागपाल एक बार फिर चर्चा में है. सपा सरकार से एक बार पंगा ले चुकी दुर्गा शक्‍ति‍ इन दिनों मथुरा में हैं. खबर है कि उन्‍होंने मथुरा में समाजवादी पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता को अपने ऑफिस से निकाल बाहर किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को आईएएस अधिकारी अपने कार्यालय में थीं तभी स्‍थानीय सपा नेता जागेश्‍वर शाह उनसे मिलने पहुंचे. सपा नेता ने दुर्गा शक्‍ति‍ से एक मामले में फौरन कार्रवाई करने की बात कही, जिस पर आईएएस अधिकारी ने कहा कि वह अभी व्‍यस्‍त हैं, इसलिए इंतजार कीजिए.

बताया जाता है कि इंतजार करने की बात सुनकर सपा नेता ने ऑफिस में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दुर्गा शक्‍ति‍ ने अपने गार्ड से कहकर सपा नेता और उसके सहयोगी को ऑफिस से निकाल बाहर किया.

दूसरी ओर, घटना से नाराज सपा नेता जागेश्‍वर यादव ने धमकी दी है कि वह मामला सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तक पहुंचाएंगे. इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए यादव ने कहा, 'दुर्गा शक्‍ति‍ का बर्ताव किसी अधि‍कारी की बजाय तानाशाह की तरह था. इसे कहीं से भी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता. बात पार्टी हाईकमान तक पहुंचाई जाएगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि 2009 बैच की आईएएस अधिकारी बीते साल नोएडा में एक सपा नेता द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई और एक मस्‍जिद के अर्धनिर्मित दीवार को गिराने के बाद सपा सरकार की आंख की किरकिरी बन गई थीं. मामले में उनका निलंबन कर दिया गया था. दुर्गा शक्‍ति‍ फिलहाल मथुरा में चीफ डवलपमेंट अफसर है.‍

Advertisement
Advertisement