scorecardresearch
 

दुर्गाशक्ति नागपाल के IAS पति का भी तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के बाद चर्चा में आई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति आईएएस अभिषेक सिंह का राज्य सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के बाद चर्चा में आई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति आईएएस अभिषेक सिंह का राज्य सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया.

Advertisement

राज्य सरकार की तरफ से बुधवार देर शाम एक प्रेस नोट जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई. अभिषेक के साथ 2011 बैच के 15 अन्य आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

शासन ने दुर्गा नागपाल से एक बैच जूनियर (2011 बैच) उनके पति अभिषेक सिंह को झांसी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, ट्रेनिंग की अवधि में वह गाजियाबाद में तैनात थे.

गौरतलब है कि अभिषेक सहित इन 16 आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण 22 अगस्त को पूरा होगा. प्रशिक्षण पूरा होने से पहले ही शासन ने इनकी तैनाती का आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
Advertisement