scorecardresearch
 

नोएडा की सड़कों पर एक जुलाई से दौड़ेंगीं ई-साइकिल, 62 स्टैंड पर मिलेगी सुविधा

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने ट्रैफिक सेल को आदेश देते हुए कहा है कि इस परियोजना का बचा हुआ 10% काम जून के महीने में खत्म कर लिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत हर हाल में जुलाई महीने से की जाएगी.

Advertisement
X
ऋतु महेश्वरी, नोएडा अथॉरिटी सीईओ
ऋतु महेश्वरी, नोएडा अथॉरिटी सीईओ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति!
  • एक जुलाई से 62 स्टैंड पर मिलेगी ई-साइकिल
  • हर स्टैंड पर 10 ई-साइकिल रहेगी उपलब्ध

नोएडा अथॉरिटी ने पूरे नोएडा में साइकिल चलाने का इंतजाम पुख्ता कर लिया है. नोएडा शहर में 1 जुलाई से ई-साइकिल दौड़ती नजर आएंगी. इतना ही नहीं इन ई-साइकिल के लिए पूरे शहर में 62 स्टैंड तैयार किए हैं. नोएडा में प्रदूषण कम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि इस योजना के तहत शहर में ई-साइकिल के लिए 62 डॉकिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं. इनमें से 60 को बनाने का काम पूरा किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट के तहत हर स्टैंड पर 10 ई-साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने ट्रैफिक सेल को आदेश देते हुए कहा है कि इस परियोजना का बचा हुआ 10% काम जून के महीने में खत्म कर लिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत हर हाल में जुलाई महीने से की जाएगी.

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी ई-साइकिल पर चलते नजर आएं. ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत प्राधिकरण खुद अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से करना चाहता है. जिससे कि आम लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि पूरे शहर में 62 स्थानों से साईकिल मिलेंगी. लोग एक स्टैंड से साइकिल लेकर दूसरे स्टैंड तक सफर करेंगे. इसके बाद साइकिल वहीं छोड़कर चले जाएंगे. स्टैंड इस तरह बनाए गए हैं कि शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार तक का दायरा कवर हो.

और पढ़ें- अब देशभर में PUC का एक जैसा सर्टिफिकेट, परिवहन मंत्रालय ने जारी किया प्रारूप

इन ई-साइकिल की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा होगी. बैट्री निकालने के बाद इसका वजन 60 किलो से ज्यादा नहीं होगा. जरूरतमंद लोग ऐप के जरिए भी ई-साइकिल हासिल कर सकेंगे. ऐप में केवाईसी करना जरूरी होगा. डॉकिंग स्टेशन पर वापस आने के बाद साइकिल अपने आप लॉक हो जाएगी. 

ई-साइकिल के लिए 362 स्टैंड को चुना गया है. उनमें सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-15, 16, 18 के मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल, सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग, सेक्टर-62 जेएसएस कॉलेज के अलावा सेक्टर 63 से लेकर 147 तक शामिल किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement