scorecardresearch
 

UP: छेड़छाड़ के आरोप में ई-रिक्शा ड्राइवर को जमकर पीटा, सिर पर बनाया 'चौराहा'

कानपुर में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में उसके परिजनों ने ई-रिक्शा चालक को पहले जमकर मारा पीटा. इसके बाद उसके बाल काटकर सिर पर चौराहा बनाया. इतना ही नहीं उसको खिड़की से बांध दिया. इस दौरान उसकी मां हाथ जोड़कर लोगों से न मारने की गुजारिश करती रही लेकिन किसी को रहम नहीं आया.

Advertisement
X
ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटते लोग
ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटते लोग

यूपी के कानपुर में लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेने का मामला सामने आया है. यहां युवती से छेड़खान करने के आरोप में उसके परिवार ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि हनुमनत बिहार क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में उसके परिजनों ने ई-रिक्शा चालक को पहले जमकर मारा पीटा. इसके बाद उसके बाल काटकर सिर पर चौराहा बनाया.

रहम की भीख मांगती रही मां

लोगों की बर्बरता यहीं नहीं थमी. उन्होंने पिटाई करने के बाद उसको खिड़की से बांध दिया. इस दौरान उसकी मां हाथ जोड़कर लोगों से न मारने की गुजारिश करती रही लेकिन किसी को रहम नहीं आया.

किसी पक्ष ने नहीं की शिकायत

कानून को हाथ में लेने की इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारी सन्न रह गए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों में किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी

एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने आगे कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement