scorecardresearch
 

UP: लखनऊ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए कई लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि, भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की बात देर रात तक सामने नहीं आई. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 1:12 बजे महसूस किए गए.

Advertisement
X
लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 1:12 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में बहराइच के आसपास बताया जा रहा है. इसका केंद्र 82 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

Advertisement

इससे पहले 17 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 थी. हालांकि, तब किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए थे.

शुरुआत में इन झटकों का सही कारण समझ में नहीं आने के कारण सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि आसमान में आवाज आई और जमीन हिल गई. स्थानीय शिवसेना नेता विट्ठलराव अपसुंदे ने बताया था कि सबसे ज्यादा झटके जम्बूतके गांव महसूस किए गए थे. 

Advertisement
Advertisement