scorecardresearch
 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की बड़ी छलांग, 12वें से दूसरे पायदान पर पहुंचा प्रदेश

घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है. इसे राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान रैंकिंग भी कहा जाता है.

Advertisement
X
यूपी की बड़ी छलांग
यूपी की बड़ी छलांग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की बड़ी छलांग
  • 12वें पायदान से दूसरे पायदान पर पहुंचा प्रदेश
  • कारोबारी माहौल सुधारने के लिए जारी होता है आंकड़ा

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश, 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश. उसके बाद क्रमश: तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है.   

Advertisement

यूपी सीएम ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि और सृजन के नए सोपान रच रहा है. यूपी द्वारा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में गत वर्ष 12वें स्थान के सापेक्ष इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त करना, इसका प्रमाण है. 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना साकार हो रही है."

बता दें, घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है. इसे राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान रैंकिंग भी कहा जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए यह रैंकिंग जारी की है. 

दरअसल राज्यों में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए भी यह आंकड़ा जारी किया जाता है. इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement