scorecardresearch
 

राज्यसभा चुनाव: मायावती की आपत्ति पर UP में रुकी काउंटिंग, ये है वजह

दरअसल, नरेश अग्रवाल के बेटे सपा विधायक नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी विधायक अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए, जिसकी शिकायत बीएसपी ने इलेक्शन कमीशन से की है और इसीलिए काउंटिंग रुकी हुई है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई वोटिंग के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर मतों की गिनती को रोक दिया गया है. चुनाव आयोग का यह निर्देश बैलेट पेपर्स को लेकर जताई गई आपत्तियों के बाद आया है.

बता दें कि बैलेट पेपर में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही वोटों की गिनती शुरू की जा सकेगी.

दरअसल, नरेश अग्रवाल के बेटे सपा विधायक नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी विधायक अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए, जिसकी शिकायत बीएसपी ने इलेक्शन कमीशन से की है और इसीलिए काउंटिंग रुकी हुई है.

Advertisement

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर वोट डाले गए. गौर हो कि यूपी की इन 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के 8 और सपा के एक सदस्य की जीत तय है.

वहीं, 10वीं सीट के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अनिल अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला है. बता दें कि शुक्रवार को सूबे की सभी 400 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाले.

सपा और कांग्रेस ने बसपा उम्मीदवार अंबेडकर के समर्थन में वोट डाले जाने की बात कही है. अजित सिंह की पार्टी आरएलडी भी उनके समर्थन में है. इधर, बीजेपी सूबे की 9वीं राज्यसभा सीट पर निर्दलीय अनिल अग्रवाल को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर चुकी है. बीजेपी गठबंधन के पास 28 वोट अतरिक्त हैं, जबकि जीतने के 37 वोट की जरूरत है. इस तरह बीजेपी को 9 वोटों की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement