नेपाल और अफगानिस्तान में लगभग एक ही समय पर आए दो भूकंप के झटकों से उत्तर भारत का हिस्सा भी प्रभावित हुआ है. दोपहर 12 बजकर 38 मिनट में आए भूकंप के झटकों से पूरा उत्तर भारत हिला गया. भूकंप के कारण हमीरपुर जिले का नव निर्मित शवदाह गृह ढह गया. मलबे में दब कर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है. जिले के मौदहा कस्बे में नगरपालिका द्वारा बनवाया जा रहा शवदाह गृह भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे उसमें काम कर रहे कई मजदूर दब गए और एक मजदूर की मौत हो गई. दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही दोपहर में भूकंप आया, लोग बदहवास होकर अपने घरों से निकलने लगे. वहीं प्राइवेट और सरकार दफ्तरों की इमारतें भी खाली हो गईं. लोग कार्यालय से बाहर निकल आए . सड़कों पर भारी भीड़ एकट्ठा हो गई. हालांकि कुछ देर बाद झटके बंद हो गए और लोगों ने राहत की सांस ली. थोड़ी देर बार फिर हल्के झटके महसूस हुए. लोग बदहवासी मे अपने घरों से बाहर हैं.
शुरुआती खबरों में अब तक राज्य में जान-माल की बड़ी पैमाने पर तबाही नहीं हुई है. आपको बता दें कि नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.4 और अफगानिस्तान में 6.9 दर्ज की गई. भारतीय एंबेसी ने राहत और बचाव कार्य से संबंधित नेपाल में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- (+977) 9851107021 (+977) 9851135141
इन जगहों पर भूकंप का ये रहा असर: