कोरोना संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बकरीद के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसमें बकरीद (bakra eid) से जुड़े कार्यक्रम में एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के जुड़ने पर पाबंदी है. इसके अलावा कुर्बानी का काम सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जाएगा. आगे कहा गया है कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी.
यूपी सरकार की तरफ से अपील की गई है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाए. कहा गया है कि त्योहार से पहले कुछ बाजारों आदि की तस्वीरें विचलित कर रही हैं, जिसने चिंता बढ़ाई है. सीएम योगी ने अधिकारियों संग मीटिंग के बाद इन सभी विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है.
बकरीद के मद्देनजर सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश
कोविड को देखते हुए बकरीद से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों.
यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो
कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए, इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग हो
इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, कोविड नियमों का पालन जरूरी