उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ नीचे आता नहीं दिख रहा है. प्रदेश के बदायूं जिले में आठ साल की एक बच्ची के साथ उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना जिले के एक गांव में शुक्रवार को घटी. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी विजय यादव उसे बहला-फुसलाकर एकांत जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस के अनुसार, बलात्कार के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को गांववालों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
इनपुट भाषा