scorecardresearch
 

रंग छुड़ाने गंगा नदी गए 8 युवक डूबे, 7 शव बरामद

होली के खेलने के बाद उसका रंग छुड़ाने गंगा नदी में नहाने गये आठ युवक बुधवार शाम दो अलग अलग स्थानों पर डूब गये, इनमें से सात युवकों के शव बरामद कर लिये गये जबकि एक युवक का शव अभी भी बरामद नही हुआ है. मृतकों की उम्र 16 वर्ष से 26 वर्ष के बीच है.

Advertisement
X

Advertisement

होली के खेलने के बाद उसका रंग छुड़ाने गंगा नदी में नहाने गये आठ युवक बुधवार शाम दो अलग अलग स्थानों पर डूब गये, इनमें से सात युवको के शव बरामद कर लिये गये जबकि एक युवक का शव अभी भी बरामद नही हुआ है. मृतकों की उम्र 16 वर्ष से 26 वर्ष के बीच है.

कानपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि बुधवार शाम होली खेलने के बाद कोहना थाना क्षेत्र गंगा बैराज पर पांच युवक गंगा नदी में नहाने आये थे. सभी होली का रंग छुड़ा रहे थे अचानक देखते ही देखते पांचो युवक गंगा में डूबने लगे और जबतक आसपास के लोग और पुलिस के गोताखोर इन्हें बचाते तब तक सभी डूब चुके थे. इन पांचों के शव पुलिस के गोताखोरो ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया.

Advertisement

गंगा बैराज पर डूबने वाले युवकों में रिषभ त्रिपाठी (16), सोहित (16), मोहित (18), गौरव (16) तथा विनय (20) शामिल है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बिठूर इलाके में हुई जहां होली के बाद गंगा नदी में नहाने आये तीन युवक गंगा नदी में डूब गये. पुलिस के अनुसार शाम को तीन युवक दिनेश सैनी (26), अंशु गुप्ता (25) तथा मोहित शर्मा (24) गंगा नदी में नहाते हुये होली के रंग छुड़ा रहे थे. नहाने के दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चले गये.

इनकी चीख पुकार सुनकर पुलिस के गोताखोर और आसपास के लोग गंगा नदी में बचाव के लिये लेकिन उन लोगों को बचाया नहीं जा सका. काफी देर बाद दो युवकों का शव तो बरामद कर लिया गया लेकिन एक युवक का शव अभी तक बरामद नही हुआ है.

पुलिस के गोताखोर लापता युवक को बरामद करने की कोशिश कर रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement