दिल्ली से सटे नोएडा में व्यक्ति ने अपने शराबी भाई से तंग आकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना नोएडा के फेस 3 थाना इलाके की है. जहां 10 मार्च 2017, को पाइप लाइन पर एक युवक की लाश मिली थी.
इस संबंध में नोएडा फेस 3 की थाना पुलिस ने मृतक रविंद्र के भाई वीरेंद्र को छिजारसी शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया और मर्डर के खुलासे के दावा कर उसे जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक रविंद्र की पत्नी ने अपने ही गांव के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ अपने पति की हत्या का मामला दर्ज कराया था
गिरफ्तार आरोपी अलीगढ़ निवासी वीरेंद्र यादव है जिसने 10 मार्च को अपने सगे भाई रविंद्र यादव की डंडे से मारकर हत्या कर दी और बॉडी को पाइप लाइन के पास फेंक कर फरार हो गया था.
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो 10 मार्च 2017 को पाइप लाइन के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. इस संबंध में मृतक रविंद्र यादव की पत्नी द्वारा अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ पति की हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.
लेकिन पुलिस ने जब अपने जांच का जाल मृतक के गांव अलीगढ़ तक फैलाया तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया. पुलिस द्वारा आरोपी व मृतक की पत्नी से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक रविंद्र अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था.
इसी तरह 10 मार्च 2017 को जब मृतक रविंद्र अपनी पत्नी व बच्चे से मारपीट कर रहा था तो मृतक के भाई ने हो रहे झगड़े को शांत करने के लिए डंडे को छीनना चाहा. इस दौरान डंडा मृतक रविंद्र के सिर में लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद वीरेंद्र ने शव को पाइप लाइन से नीचे गिराकर फरार हो गया था.