scorecardresearch
 

गाजियाबाद: घर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गए बुजुर्ग दंपति, पति की मौत  

गाजियाबाद में एक मकान में संदिग्ध हालत में आग लगने से बुजुर्ग दंपति झुलस गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पति की मौत हो गई, जबकि वृद्धा का उपचार चल रहा है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृद्ध महिला का उपचार जारी 
  • पुलिस जुटी मामले की जांच में
  • सोते समय घर में लगी आग 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. थाना ​लिंक रोड की ब्रिज बिहार कॉलोनी में एक मकान में संदिग्ध हालत में आग लगने से बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से झुलस गए. जब दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाजों को सुना, तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद दोनों को घर से बाहर निकाला जा सका. 

Advertisement

बताया गया है कि ब्रिज बिहार कॉलोनी के रहने वाले ये बुजुर्ग दंपति घर में अकेले ही रहते थे. अचानक रात को आग लग गई. गहरी नींद के कारण दोनों जागे ही नहीं. आग जब बुरी तरह फैलने लगी, तो दोनों की आंख खुली. इसके बाद दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आग की लपटों ने दोनों को बुरी तरह घेर लिया. 

वहीं बुजुर्गों के शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. जब तक दोनों को घर से बाहर निकाला जाता, तब तक दोनों गंभीर रूप से आग में झुलस चुके थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि वृद्धा का उपचार चल रहा है. 

वहीं आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में आग लगी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement