उत्तर प्रदेश में बिजली की भीषण कटौती हो रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने और थर्मल पावर प्लांट्स के पास कोयले के स्टॉक की कमी की वजह से उत्पन्न हुए बिजली संकट के बीच कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में भीषण बिजली कटौती जारी है. इसे लेकर अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर तंज किया है.
शिवपाल यादव ने कहा है कि बिजली बचत मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली कटौती. उन्होंने कहा है कि इसके बाद अगर गलती से बिजली आ जाए तो जनता अपने घर के बिजली से चलने वाले सारे आवश्यक उपकरण बंद करके बिजली बचत की संकल्पना को साकार करे. शिवपाल यादव ने इसे लेकर सरकार पर हमला भी बोला.
उन्होंने आगे कहा कि आपके अधिकारी और कर्मचारी बिजली के उत्पादन और वितरण के दायित्व को छोड़कर विद्युत क्षति के नाम पर गरीब जनता के यहां छापे मारेंगे और कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि बिल आने पर गरीब जनता के यहां छापे पड़ेंगे. यकीनन ये जनता के साथ अच्छा मजाक है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है. शहरी इलाकों में हालात थोड़े बेहतर जरूर हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसान, छात्र, व्यापारी, हर कोई परेशान है. परेशान लोग जब बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं तो फॉल्ट का जवाब मिल रहा है. कई इलाकों में लोग अधिकारियों और सरकार से उम्मीद न होने की बात कह बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं जिससे इस तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके.