यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दोपहर जेवर टोल प्लाजा से 10 किलोमीटर दूर एक छोटे विमान की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान ने हरियाणा के नारनौल से उड़ान भरी थी, जो अलीगढ़ के लिए रवाना हुआ था. लेकिन कुछ खराबी के कारण ग्लाइडर विमान की यमुना एक्सप्रेसवे पर ही इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि विमान में बैठे दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
पुलिस ने बताया कि यह मामला मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र का है. जहां पर दोपहर करीब 1 बजे एक ग्लाइडर विमान की इमरजेंसी लैडिंग हुई है. पुलिस ने बताया कि इस विमान ने हरियाणा के नारनौल से उड़ान भरी और अलीगढ़ के लिए रवाना हुआ था. लेकिन रास्ते में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण ग्लाइडर विमान की इमरजेंसी लैडिंग यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित जेवर टोल प्लाजा से 10 किलोमीटर दूरी पर हुई. घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एक्सप्रेसवे के किनारे विमान को देखने के लिए भीड़ लग गई. अधिकारियों ने घटना की जानकरी विमान के इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर विमान के इंजीनियर पहुंच गए. विमान के ख़राब होने की वजह के बारे में पता लगाने के बारे में कोशिश की जा रही है.
ग्लाइडर विमान की इमरजेंसी लैडिंग के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. काफी संख्या में लोग विमान को देखने के लिए जमा हुए. हालांकि, बाद में सभी को वहां से हटा दिया गया और विमान की जांच शुरू कर दी गई.