नोएडा के थाना सेक्टर 24 में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. घायल बदमाश शातिर वाहन चोर बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात थाना सेक्टर 24 पुलिस जलवायु विहार के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आते दिखे. पुलिस ने जब दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश शाहरुख के पैर में गोली लग गई. वह घायल हो गया. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस फरार बदमाश की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. घायल बदमाश शाहरुख उर्फ चना ने पूछताछ में बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है और कबूतर गैंग का शातिर सदस्य हैं. उसने कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
अस्पताल में भर्ती है बदमाश
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं, दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया. पुलिस बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.