दिल्ली से सटे नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेहोशी की हालत में मिला जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक इंजीनियर की पहचान नीतीश मिश्रा के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास बने बाथरूम के नजदीक इंजीनियर नीतीश मिश्रा अचेत अवस्था में मिले थे.
21 साल के नीतीश मिश्रा दिल्ली के सोनिया विहार फेज टू इलाके में रहते थे. वो नोयडा के फेज-2 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीतीश रोजाना मेट्रो से सेक्टर-16 आते थे और यहां से फेज-2 के लिए जाते थे.
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को नीतीश सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के बाथरूम के पास में बेहोशी की हालत में मिले थे. अचेत होने के बाद उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार की रात को उनकी मौत हो गई.
नीतीश के परिजनों की मानें तो उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी और अचानक हुई मौत से परिवार भी बेहद हैरान और परेशान है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
हालांकि बाथरूम के नजदीक युवा इंजीनियर की संदिग्ध मौत ने लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं कि आखिर अचानक कैसे मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: