दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी को बैट से पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को बेड में डाल दिया. पुलिस ने शव और उस बैट को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
विजयनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाली एक सोसायटी में रहने वाले मोहित शर्मा एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह वहां अपनी पत्नी रुचि और अपने बेटे सार्थक के साथ रहता है. बताया गया है कि मोहित और रुचि की लव मैरिज हुई थी और दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. मिली सूचना के मुताबिक गुरुवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
आपसी लड़ाई के दौरान मोहित ने पत्नी को क्रिकेट बैट से मारना शुरू कर दिया और उसे तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मोहित ने बाद में अपनी पत्नी के शव को बेड में छिपा दिया. पुलिस ने शव और क्रिकेट बैट को बरामद कर लिया है. पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है.