देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके में एक इंजीनियर ने अपनी नौकरानी के साथ रेप किया और मुंह बंद नहीं रखने पर जान से मार देने की धमकी भी दी.
आरोपी इंजीनियर ने नौकरानी को दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी से 14 अप्रैल को घर में काम करने के लिए हायर किया था. नौकरानी और कंपनी को इंजीनियर के इरादे के बारे में जरा सी भनक भी नहीं लगी. आरोपी ने 15 और 16 की रात उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. उसने नौकरानी को जान से मारने की धमकी भी दी. वारदात के बाद नौकरानी किसी तरह 25 अप्रैल को घर से निकलने मे कामयाब हो गई और उसने सीधे प्लेसमेंट एजेंसी जाकर आपबीती सुनाई.
एजेंसी ने दिल्ली के अपने नजदीकी थाना नेबसराय में इस वारदात की शिकायत की. जिसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपी इंजीनियर के घर नोएडा पहुंची. आरोपी ने दिल्ली पुलिस के साथ भी बदसलूकी कर दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया. नोएडा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी इंजीनियर को अरेस्ट कर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी.
आरोपी इंजीनियर की पहचान शरद जैन के तौर पर हुई है जो नोएडा के सेक्टर 50 में रहता है और ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.