यमुना प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक शहर बसाए जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. ये शहर 11,104 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा. इस औद्योगिक शहर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट इंग्लैंड की कंपनी डेलोइट बनाएगी. इस शहर में आवासीय, औद्योगिक और मिश्रित भूमि का उपयोग किया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे के "टप्पल-बाजना में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा. यह शहर 11,104 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा. इस शहर में आवासीय, औद्योगिक और मिश्रित भूमि उपयोग किया जाएगा. इस औद्योगिक शहर की डीपीआर बनाने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. डीपीआर बनाने के लिए डिलायट, क्रिशिल, पुशमैन, केपीएमजी और ली एसोसिएट अंतिम चरण में पहुंची थीं. प्राधिकरण ने विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए इंग्लैंड की कंपनी डिलायट का चयन किया है.
प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि दो महीने में कंपनी डीपीआर सौंप देगी. इस औद्योगिक शहर की डीपीआर बनाने वाली डिलायट कंपनी इंग्लैंड की है. इस कंपनी का गठन सन 1845 में हुआ था. यह कंपनी प्रोफेशनल सर्विसेज देती है. क्योंकि यह औद्योगिक शहर जेवर एयरपोर्ट के नजदीक है, इसलिए यहां से लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग के लिए बेहद माकूल इंतजाम होंगे.
उन्होंने बताया कि यह पूरा अर्बन सेंटर 11,104 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. इसमें 70 फीसदी जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित की गई है. बाकी का क्षेत्रफल मिश्रिम भू उपयोग के लिए आरक्षित रहेगा. इस शहर में लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग कलस्टर मुख्य गतिविधि रहेंगी.