scorecardresearch
 

जयमाल होते ही दुल्हन को पता चला सीक्रेट... मंडप से सीधे हवालात पहुंच गया दूल्हा

रेलवे में पक्की नौकरी की बात बताकर शादी रचा रहा दूल्हा हवालात पहुंच गया. दरअसल, जयमाला के बाद नौकरी का भेद खुल जाने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे व उसके रिश्तेदारों को मंडप से सीधे हवालात ले गई.

Advertisement
X
दूल्हा मंडप से पहुंच गया हवालात. (Representational image)
दूल्हा मंडप से पहुंच गया हवालात. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के एटा में शादी के मंडप में पहुंचे दूल्हे को रिश्तेदारों सहित हवालात की हवा खानी पड़ गई. दरअसल, जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन ने शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को हवालात ले गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, एटा के रहने वाले युवक निर्मल की शादी छिबरामऊ की लड़की के साथ तय हुई थी. निर्मल के परिजन ने लड़की पक्ष को बताया कि लड़का रेलवे विभाग में अफसर के पद पर तैनात है. इसके बाद शादी में दहेज के रूप में 20 लाख रुपए की बात तय हुई.

दुल्हन को पता चला सीक्रेट... मंडप से सीधे हवालात पहुंच गया दूल्हा

शुक्रवार को एटा के रामा पैलेस गेस्ट हाउस में शादी का आयोजन था. शादी की रस्में पूरी हो रही थीं, उसी दौरान जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन को दूल्हे की नौकरी का सच पता लग गया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे के इस फर्जीवाड़े से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को हवालात ले गई.

दुल्हन के पिता बोले- वापस किए जाएं 20 लाख रुपए

Advertisement

दुल्हन के परिजन का कहना है कि लड़के पक्ष को दिए गए 20 लाख रुपए वापस दिलाए जाएं और दूल्हे पर फर्जीवाड़े के लिए कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दूल्हा मंडप से पहुंच गया हवालात.

लड़की के पिता ने कहा कि बेटी के साथ धोखा हुआ है. झांसे में रखकर रिश्ता तय कर दिया. जब विवाद होने लगा तो आई कार्ड देखने के लिए मांगा, लेकिन कोई आईकार्ड नहीं दिखा सके. ऐसे फ्रॉड आदमी के साथ हम अपनी लड़की का जीवन खतरे में नहीं डालेंगे. हम चाहते हैं कि हमारा पैसा वापस मिल जाए, पुलिस इन पर कार्रवाई करे.

(रिपोर्टः देवेश पाल सिंह)

Advertisement
Advertisement