उत्तर प्रदेश के एटा में गोली लगने की वजह से एक चार साल की बच्ची घायल हो गई. गांव वालों का आरोप है कि ये गोली पीएसी की फायरिंग प्रैक्टिस रेंज में निशानेबाजी की रिहर्सल के दौरान चलाई गई थी. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, इस घटना से बच्ची के परिजनों और गांव वालों में आक्रोश है.
चार साल की बच्ची घायल
एटा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव के रहने वाले विजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी चार वर्षीय बेटी पीएसी प्रैक्टिस रेंज में की गई फायरिंग से घायल हुई है. विजेंद्र के मुताबिक, निधौली रोड के पास पीएसी की फायरिग रेंज है, जहां रोजाना रिहर्सल के दौरान फायरिंग की जाती है. अक्सर कैंप से बाहर के इलाकों में गोलियां गिरती हैं. मंगलवार को रिहर्सल के दौरान चलाई गोली बेटी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गई.
बच्ची के गोली लगने की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव वाले मौके पर जमा हो गए. घायल को एटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा के अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
गांव वालों में आक्रोश
मामले में गांव वालों का कहना है कि फायरिग रेंज से चलाई जाने वाली गोलियां अक्सर घरों और खेतों में गिरती रहती हैं. इससे पहले गोली लगने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया था. जिसके चलते गांव वालों में आक्रोश है. वहीं, कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंद्रेश कुमार ने कहा कि गोलीबारी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है. फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.
एजेंसी इनपुट के साथ
ये भी पढ़ेंः