scorecardresearch
 

इटावा लॉयन सफारी में शेरों को लोगों के बीच में रहने की दी जा रही ट्रेनिंग, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

इटावा सफारी में जल्द ही आप शेरों का दीदार कर सकेंगे. आप इनके बीच घूम सकेंगे. इसके लिए शेरों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे ये लोगों की मौजूदगी और किसी प्रकार की गाड़ी को देखने के दौरान भड़कें नहीं.  

Advertisement
X
इटावा लॉयन सफारी में शेरों को दी जा रही ट्रेनिंग
इटावा लॉयन सफारी में शेरों को दी जा रही ट्रेनिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस महीने से पर्यटक कर सकेंगे शेरों का दीदार
  • भारत, रूपा व सोना नाम के तीन शेर ले रहे ट्रेनिंग
  • इटावा सफारी में कुल शेरों की संख्या है 18

उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण जुड़ने वाला है. मार्च के आखिर तक उन्हें इटावा लॉयन सफारी पार्क में शेरों का दीदार होना शुरू हो जाएगा. इसी के साथ इटावा का नाम भी यूपी के टूरिस्ट मैप से जुड़ जाएगा. सफारी पार्क के डायरेक्टर राजीव मिश्रा के मुताबिक लॉयन सफारी को इसी महीने खोलने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

Advertisement

इटावा लॉयन सफारी में पिछले कई हफ्तों से शेरों को खुला छोड़ कर ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे कि वे पर्यटकों के बीच खुद को पाकर कठिनाई महसूस न करें. उन्हें लोगों की मौजूदगी के माहौल के लिए अभ्यस्त किया जा रहा है. कोशिश यही है कि शेरों का बर्ताव लोगों और वाहनों को लेकर सामान्य हो जाए. राजीव मिश्रा ने बताया कि शुरू में शेरों को ट्रेनिंग देने में दिक्कत हुई थी. उन्हें सुबह छोड़ दिया जाता था, शाम को 4:00 बजे तक वे एनिमल हाउस में वापस नहीं आ पाते थे, रास्ता भूल जाते थे. लेकिन अब वो पूरी तरह से अभ्यस्त हो गए हैं. 

उन्होंने बताया कि हम लोग ड्राई रन के तौर पर शेरों के बीच से गाड़ियां भी निकाल कर ले जाते हैं. सफारी में भारत, रूपा और सोना नाम के तीन शेर विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. इनमें से हर एक की उम्र डेढ़ वर्ष की है. तीनों ट्रेनिंग को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. इनके लिए जो जगह तय की गई हैं, इन्होंने वहां, खेलना-कूदना और छाया में बैठना शुरू कर दिया है.  

Advertisement

यहां शेरों का प्रजनन केंद्र भी बनाया गया है. वैसे तो पार्क में 18 शेर हैं, लेकिन लोगों को दिखाने के लिए भारत, रूपा और सोना को ही तैयार किया जा रहा है. इटावा लॉयन सफारी बड़े क्षेत्र में फैली है. यहां पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था है. अधिकारियों ने पिछले महीने पार्क में विजिट कर इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारियों की समीक्षा की थी. 

(रिपोर्ट-अमित तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement