scorecardresearch
 

कम से कम चार बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं: साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिए. मेरठ में एक संत समागम समारोह को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने यह विवादित बयान दिया.

Advertisement
X
साक्षी महाराज
साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिए. मेरठ में एक संत समागम समारोह को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने यह विवादित बयान दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चार पत्नी और चालीस बच्चों का कॉन्सेप्ट अब भारत में नहीं चलने वाला. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अब हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम दो और हमारे दो हम ने वो भी मान लिया, फिर भी इन बेईमानों को संतोष नहीं हुआ फिर एक नारा दिया हम दो और हमारा एक. लड़की से लड़की की शादी और लड़के से लड़के की शादी, पिछली सरकार ने बुद्धि खराब कर दी. इसलिए स्वामी जी के भाषण को जोड़ कर हम निवेदन करना चाहते हैं कि कम से कम चार बच्चे पैदा करो एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो.'

नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'भारत में लोग किसी की भी पूजा कर सकते हैं. लोगों को तो कुत्तों और गधों में भी भगवान दिखते हैं.'

Advertisement

साक्षी महाराज के मुताबिक, 'लोग घबराए हुए हैं हम पत्रकार बंधुओं से कहना चाहेंगे क्या हो गया हम कुछ भी बोल दें ये तुरंत चला देते हैं. साक्षी जी ने ऐसा बोल दिया हम आह भी भरें तो हो जाते हैं बदनाम वो कत्ल भी कर दें तो चर्चा नहीं होती. हम कोई गद्दार तो हैं नही जो गद्दारी की बात करें, चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो, चाहे सिख हो, चाहे ईसाई हो जो गद्दार है उसको देश में रहने का अधिकार नहीं है.'

Advertisement
Advertisement