समय पूर्व आम चुनाव की संभावना को खारिज नहीं करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी दल लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं.
जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या उन्हें समयपूर्व आम चुनाव की संभावना नजर आती है, उन्होंने कहा, ‘देखिए, सभी दल तैयार हैं. और जब मैं अखबारों में विज्ञापन देखता हूं तो मैं महसूस करता हूं कि यहां तक कि कांग्रेस भी (आम चुनाव के लिए) तैयार है.’ यूपीए-2 सरकार की चौथी वषर्गांठ के अवसर पर रात्रिभोज से उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) के दूर रहने के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, ‘हम एक बार भोज में शामिल हुए थे और दूसरी बार यह रद्द कर दिया गया. जहां तक बुधवार रात के भोज की बात है तो बेहतर होगा कि आप नेताजी (सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव) से पूछिए.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नवी मुम्बई में उत्तर प्रदेश भवन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस और सपा के बीच संबंध अब पहले जैसे नहीं रहे, तो उन्होंने कहा, ‘यूपीए को हमारा समर्थन केवल सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए है.’ अखिलेश ने कहा, ‘लेकिन हमने भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं. हम समाजवादी लोग कभी कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं रहे लेकिन जब सांप्रदायिक ताकतों से निबटने का सवाल आता है तब हम कांग्रेस का समर्थन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘समर्थन जारी रहेगा या नहीं, इस विषय पर हमारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और नेताजी (मुलायम) तय करेंगे.’ तीसरे मोर्चे के विषय पर अखिलेश ने कहा, ‘जहां कभी भी गैर कांग्रेस सरकारें हैं, उनके मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि लोकसभा के लिए उनकी पार्टी के अधिकतम सदस्य चुने जाएं, चाहे वह तमिलनाडु हो, या पश्चिम बंगाल, या ओड़िशा, या उत्तर प्रदेश या बिहार.
इसलिए, कोई भी इस संभावना को खारिज नहीं कर सकता. सबसे बड़ी बात राजनीति की आधार स्थिति और संख्याबल है.’ अखिलेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अन्य क्षेत्रों खासकर मुम्बई और महाराष्ट्र में सपा को मजबूत करना है. उन्होंने यहां चुनाव में सपा की जीत में मुम्बई में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के योगदान की सराहना की.