scorecardresearch
 

यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली छात्रा का शव मिला

अलीगढ़ में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली और एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली पहली छात्रा अस्मा जावेद का शव कमरे में बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Advertisement
X

अलीगढ़ में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली और एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली पहली छात्रा अस्मा जावेद का शव कमरे में बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Advertisement

घटना थाना सिविल लाइन के अल हम्द अपार्टमेंट की है. यहां फ्लैट सी 8 में अस्मा जावेद रहती थी. अस्मा के भाई दो दिन पहले अलीगढ़ आए थे. वह अपार्टमेंट पहुंचे तो वहां ताला लगा था और अस्मा मोबाइल बंद था. इसके बाद वह होटल में जाकर रुक गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

मंगलवार को दूसरे दिन जब वह अपार्टमेंट पहुंचे तो वहां बदबू आ रही थी. बाद में पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया तो अस्मा जावेद का शव वहां से बरामद हुआ. शव देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि तीन चार दिन पहले का शव है. चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अस्मा के भाई ने बताया कि रेस्टोरेंट कारोबारी अकरम से अस्मा का विवाद हुआ था और मामला कोर्ट में चल रहा था. भाई सलमान ने रेस्टोंरेंट कारोबारी अकरम पर हत्या का आरोप लगाया है. अस्मा जावेद एएमयू की चर्चित छात्रा रही है और हिन्दी विभाग के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है.

Advertisement

साथ ही 2010 में एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाली वह पहली छात्रा थी. 
अस्मा बलरामपुर की रहने वाली थी और फिलहाल हाथरस से बीटीसी कर रही थी.

हालांकि रेस्टोरेंट कारोबारी और अस्मा के पूर्व प्रेमी बताए जा रहे अकरम ने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, 'मेरा उससे कोई मतलब नहीं है इससे पहले भी मुझ पर आरोप लगाया था फिर पैसे लेकर वो ख़त्म हो गया.'

Advertisement
Advertisement