scorecardresearch
 

योगी सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा को मिला 'इनाम', यूपी हज समिति के अध्यक्ष बने

पिछली योगी सरकार में मोहसिन रजा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. इस बार नई कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी. बीजेपी ने मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया है.

Advertisement
X
मोहसिन रजा (फाइल फोटो)
मोहसिन रजा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछली योगी सरकार में थे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
  • मोहसिन रजा को राज्यमंत्री का भी दर्जा दिया गया

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे मोहसिन रजा को यूपी हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी मिल गया है. राज्यपाल ने यूपी राज्य हज समिति के अध्यक्ष के रूप में विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा के निर्वाचन को अधिसूचित किया. अब वह कमेटी के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे. मालूम हो कि नई सरकार में मोहसिन रजा को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई थी. बीजेपी ने मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया गया है. 

Advertisement

राज्यपाल ने मोहसिन रजा के नाम को अधिसूचित किया

मंत्री न बनाने पर यह बोले थे मोहसिन

मोहसिन रजा ने मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर आजतक से कहा था कि जो मंत्रिमंडल बनाया गया है, वह काफी सोच समझकर और बहुत ही अच्छा बनाया गया है. कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है, इसका मतलब कुछ और नहीं है. बीजेपी रोटेशन पर काम करती है. एक व्यक्ति को काम दिया फिर दूसरे को देती है. मैं संगठन के लिए काम कर रहा हूं, करता रहूंगा. कुछ और काम करूंगा. दूसरा मुस्लिम चेहरा लाया गया है कि वो ज्यादा काम करेगा और अच्छी बात यह होगी कि बड़ों का अपने काम में उपयोग करेगा अच्छी बात है. अगर कोई ऐसे लोगों को लेकर चलता है तो अच्छा रहेगा.

2021 में भी चुने गए थे कमेटी के अध्यक्ष

सपा सरकार में गठित हुई हज कमेटी का कार्यकाल 27 अगस्त, 2018 को खत्म हो गया था. मौजूदा सरकार ने 9 सितंबर 2020 को इस कमेटी के 14 सदस्यों को नामित करने की घोषणा की थी. हालांकि इसमें कुछ विसंगतियों के कारण उसी साल दिसंबर में कमेटी का पुनर्गठन कर अध्यक्ष चुनने के लिए कहा गया. इसके बाद मोहसिन रजा को 2021 में सर्वसम्मति से राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था लेकिन राज्यपाल द्वारा उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement