scorecardresearch
 

कांग्रेसनामा पढ़ने को तैयार मायावती के खास रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस पार्टी में अपनी एंट्री को धमाकेदार बनाने के लिए वह पूरे लाव लश्कर के साथ कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे.

Advertisement
X
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल)
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फाइल)

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के राज में कभी जिस शख्स की तूती बोलती थी, वही अब कांग्रेस का हाथ थामने के लिए तैयार है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती के कभी राइट हैंड मैन रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हैं. बीएसपी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद बीते एक साल से नसीमुद्दीन अपने लिए नए सियासी ठिकाने की तलाश में थे.  

कांग्रेस पार्टी में अपनी एंट्री को धमाकेदार बनाने के लिए वह पूरे लाव लश्कर के साथ कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे. नसीमुद्दीन के साथ कई और नेताओं के भी ग्रैंड ओल्ड पार्टी में शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इनमें पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत उत्तर प्रदेश के कई स्थानीय नेता बताए जा रहे हैं.   

कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेसनामा पढ़ेंगे.

Advertisement

एक वक्त था जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा के सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाते थे. मायावती के राज में उत्तर प्रदेश नसीमुद्दीन की हनक देखने लायक होती थी. बीएसपी के ब्राह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्रा के साथ नसीमुद्दीन को जोड़कर मायावती ने मुस्लिम-ब्राह्मण-दलित कॉम्बिनेशन को कभी कामयाबी से आगे बढ़ाया था.

लेकिन बीते साल मई में सब बदल गया. नसीमुद्दीन को बहनजी के गुस्से का शिकार होना पड़ा. पश्चिम यूपी में टिकट बंटवारे की धांधली के आरोप में मायावती ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. नसीमुद्दीन और कांग्रेस के बीच सियासी खिचड़ी काफी समय से पक रही थी. नसीमुद्दीन दो बार राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि नसीमुद्दीन की कांग्रेस में एंट्री के पीछे पार्टी के यूपी इंचार्ज गुलाम नबी आजाद ने अहम भूमिका निभाई है.  

दरअसल, 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद कांग्रेस को देश के इस सबसे बड़े सूबे में पार्टी की खस्ता हालत का अच्छी तरह अंदाज है. पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी की चढ़ाई मुश्किल नजर आ रही है. कांग्रेस का सामना केंद्र में मोदी और यूपी में योगी की जोड़ी का सामना करने की है. ऐसे में वह तमाम ऐसे नेताओं को अपने छत के नीचे लाना चाहती है जो उसका हाथ मजबूत करेंगे. ऐसे में 18 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले उत्तर प्रदेश की सियासी गणित में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कांग्रेस के पाले में आना कांग्रेस को भी सूट करता है.

Advertisement

नसीमुद्दीन भी पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश के सियासी समुंदर में तैरने के लिए जुगत लगा रहे थे. कभी राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा बनाया तो कभी समाजवादी पार्टी में भी साइकिल की सवारी करने की सोची. आखिरकार खोज ‘24, अकबर रोड’ पर ही खत्म हुई. आयाराम-गयाराम की पॉलिटिक्स भी देश की एक सच्चाई है तो ये भी हकीकत है कि राजनीति में कोई भी स्थाई तौर पर मित्र या शत्रु नहीं होता. ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर आगे चलकर कहीं कांग्रेस के हाथ ने बीएसपी के हाथी का साथ लेने का फैसला किया तो उस स्थिति से सिद्दीकी साहब किस तरह निपटेंगे?

Advertisement
Advertisement