उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है. इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गये हैं. बता दें कि दिवाली के लिए यहां पर पटाखे बनाये जा रहे थे, तभी यह धमाका हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री के मलबे में भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं. मलबे को हटाने का काम चल रहा है. प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रासुरपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक मकान को ही फैक्ट्री की शक्ल दे दी गई थी और यहां पर पटाखा बनाया जा रहा था. तभी तेज धमाका हुआ. इसके बाद यहां पर चीख-पुकार मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि एक पक्की इमारत धंस गई.
7 dead, 3 injured after explosion in a firecracker factory in Budaun. pic.twitter.com/SBTzkOqx6U
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2018
घटनास्थल पर मौजूद दमकल की गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं के डीएम को घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य को शुरू करने का आदेश दिया है. फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने बदायूं की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2018
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बदायूं में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.