इलाहाबाद जिला अदालत में धमाका हुआ है. यह धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ. इस धमाके में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में यूपी के मेरठ में एक धमाका हुआ था. इस धमाके में करीब आधा दर्जन बच्चे झुलस गए थे. पूरे शहर में अफरा- तफरी मच गई थी. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जांच-पड़ताल में पता चला कि सुतली बम फटा था.
सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में बच्चे खेल रहे थे. उनमें से किसी एक को कूड़े में सुतली बम मिला. इसके बाद उन्होंने सुतली बम में आग लगा दी, जिससे बहुत तेज धमाका हुआ और बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोगों ने पुलिस कंट्रोल में फोन किया. वहीं सीओ कोतवाली ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.