उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल क्षेत्र थाना में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी. महिला चार बच्चों की मां है. पुलिस ने बेटे की शिकायत पर महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद महिला फरार है. पुलिस आरोपी महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि मृतक का नाम मदनलाल (40) है.
सोफीपुर गांव निवासी मदनलाल की पत्नी माया करीब दो साल से अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर मेडिकल थाना क्षेत्र के राजीवपुरम इलाके में अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ रह रही थी. सोमवार को मदनलाल अपनी पत्नी के पास आया था. यहां उसकी सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
इस मामले में पीड़ित के बड़े बेटे जोगेंद्र ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी. उसने अपने पिता की हत्या का आरोप अपनी मां और उसके प्रेमी पर लगाया है. प्रवक्ता ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पूछताछ में प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि ज्यादा शराब पीने के कारण मदनलाल की मौत हुई है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.