इंटरमीडिएट की छात्रा से एक युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की और परिवार से मिलवाने के बहाने घर बुलाया और फिर रेप किया. इस घटना का शिकार हुई रुद्रपुर (देवरिया) में रहने वाली छात्रा.
परीक्षाएं खत्म होने के बाद वह यहां शाहपुर क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर आई हुई थी. एक सप्ताह पहले फेसबुक के जरिए गोरखनाथ क्षेत्र के नया गांव का एक युवक उसका दोस्त बन गया. चैटिंग के दौरान छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल कर युवक ने फोन पर बातचीत शुरू कर दी.
भरोसा जीतने के बाद अपने घरवालों से मिलवाने के बहाने मंगलवार दोपहर उसे घर बुलाया और उसके साथ रेप किया. छात्रा ने जब इसकी शिकायत आरोपी के पिता से की तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए उसे भगा दिया.
छात्रा के मामा की शिकायत पर गोरखपुर के गोरखनाथ थाने में युवक और उसके पिता पर केस दर्ज किया गया है. एसपी (सिटी) परेश पांडेय के मुताबिक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.