scorecardresearch
 

सोशल नेटवर्किंग साइट से खुला नेहा के कत्‍ल का राज

महज कुछ दिन पहले जिस लाश की पहचान मेरठ पुलिस के लिए एक पहेली बनी थी, उस लाश की पहचान क्या हुई, देखते ही देखते पुलिस ने कत्ल की पूरी साजिश बेनकाब कर दी. इस कड़ी में सबसे मददगार साबित हुई, फेसबुक पर लाश की तस्वीर का वो मार्मिक पोस्ट जो चंद घंटों में वायरल हो चुका था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महज कुछ दिन पहले जिस लाश की पहचान मेरठ पुलिस के लिए एक पहेली बनी थी, उस लाश की पहचान क्या हुई, देखते ही देखते पुलिस ने कत्ल की पूरी साजिश बेनकाब कर दी. इस कड़ी में सबसे मददगार साबित हुई, फेसबुक पर लाश की तस्वीर का वो मार्मिक पोस्ट जो चंद घंटों में वायरल हो चुका था.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के जिमखाना क्लब के नजदीक 17 अप्रैल की रात एक लड़की की लाश मिली थी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चूंकि लाश के आस-पास दूसरा कोई सुराग नहीं था, ऐसे में पुलिस ने कातिलों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले लड़की की पहचान पता करने का फैसला किया. अखबारों में इश्तेहार दिए गए. इसी बीच कुछ लोगों ने लड़की की लाश की तस्वीर के साथ फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड कर दिया और उसकी शिनाख्त की अपील की.

अपनी बेटी की तलाश में जुटे इस लड़की के घरवालों को भी फेसबुक से ही इस मनहूस खबर का पता चला. वो फौरन गाजियाबाद से मेरठ पहुंचे, जहां अपनी सहेली से मिलने जाने की बात कह कर दो दिन पहले घर से निकली उनकी बेटी क़ातिलों का शिकार हो गई. ये लड़की थी गाजियाबाद की नेहा वर्मा. नेहा शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन अपने पति से अनबन की चलते वो अपनी मां के साथ अकेली रहती थी.

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए पुलिस नेहा के घरवालों तक क्या पहुंची, नेहा का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड सामने आ गया. छानबीन के दौरान ये पता चला कि नेहा की शादी दो साल पहले विपिन वर्मा नाम के एक शख्स से हुई थी, लेकिन नेहा के मेरठ के रहनेवाले वसीम इलाही नाम के एक नौजवान से भी नजदीकी रिश्ते थे. ये बात नेहा के पति को नागवार गुजरी. विपिन ने नेहा से तलाक की अर्ज़ी दी और दोनों बच्चों के साथ उससे अलग रहने लगा. इधर, नेहा और वसीम का मिलना-जुलना और भी ज्‍यादा हो गया.

आशिक ने सीने में मारी गोली
एक दिन नेहा अपने घर में किसी सहेली से मिलने जाने की बात कही और वसीम से मिलने मेरठ पहुंच गई. लेकिन यहां पहले से नेहा को ठिकाने लगाने की साजिश रच चुके वसीम ने उसे अपनी स्कूटी पर बिठाया और रात को जैसे ही शहर की बिजली गुल हुई, अंधेरे का फायदा उठा कर उसे स्कूटी से गिरा दिया और नजदीक से सीने में गोली मार कर फरार हो गया. इस काम में उसके दो दोस्तों आसिफ और शोएब ने भी उसकी मदद की. उधर, पुलिस के छानबीन शुरू करते ही वसीम और शोएब तो फरार हो गए, लेकिन आसिफ पकड़ा गया.

Advertisement

किसी और से इश्‍क करने लगी थी नेहा
आसिफ ने पूछताछ में उसने जो कहानी बताई वो बेहद अजीब थी. पुलिस को पता चला कि अपने पति से अलग हो कर वसीम के इश्क कर रही नेहा इन दिनों किसी और लड़के के भी करीब आ चुकी थी, जबकि वसीम उससे शादी करना चाहता था. ऐसे में नेहा का ये रवैया वसीम को इतना अखर गया कि उसने नेहा के कत्ल की साज़िश रच डाली.

Advertisement
Advertisement