scorecardresearch
 

फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन और अब झांसी... लंबी होती जा रही यूपी में बदले हुए नामों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदल चुकी है. इतना ही नहीं यूपी के दूसरे जिलों के नाम भी बदलने की कवायद जारी है. 

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाल ही में बदला है झांसी रेलवे स्टेशन का नाम
  • कई शहरों के नामकरण कर चुकी है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. लिहाजा यूपी सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदल चुकी है. इतना ही नहीं यूपी के दूसरे जिलों के नाम भी बदलने की कवायद जारी है. 

Advertisement

झांसी का नाम बदलने के पीछे तर्क


यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है. 

फैजाबाद को अयोध्या किया था


2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. जबकि बीते महीने फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी.

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुआ


योगी सरकार ने 2018 में ही योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे.

Advertisement

मुगलसराय स्टेशन का नाम सबसे पहले बदला


योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सूबे में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था. साथ ही मुगलसराय तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था.

कानपुर का पनकी स्टेशन हुआ पनकी धाम


सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल कानपुर के पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया था.

आगरा को अग्रवन, गाजीपुर का गाधिपुर करने की मांग


आगरा को अग्रवन, आजमगढ़ को आर्यमगढ़, गाजीपुर को गाधिपुरी, सुल्तानपुर को कुशभवनपुर करने को लेकर मांग की जा रही है. गाजियाबाद का भी नाम बदलने को लेकर मांग की गई है. 

फिरोजाबाद और मैनपुरी भी सूची में  


शहरों के नाम बदलने की श्रृंखला में फिरोजाबाद औऱ मैनपुरी भी हैं. बता दें कि फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने को लेकर जिला पंचायत पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है. इसके साथ ही मैनपुरी का नाम मयन नगर करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है. 

इन शहरों के नाम भी बदले जाने के उठे सुर


प्रदेश सरकार के पास कई शहरों के नाम बदलने की मांग की गई है. सुल्तानपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर और अलीगढ़ आदि शहरों के नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही है. 

Advertisement

दिल्ली के सरकारी भवनों के नाम बदले


दिल्ली में यूपी सदन का नाम अब उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी रखा गया है जबकि यूपी भवन का नाम अब उत्तर प्रदेश भवन संगम होगा.  

 

Advertisement
Advertisement