scorecardresearch
 

अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद कैंट, गजट पत्र जारी

फैजाबाद कैंट इलाके को अब अयोध्या कैंट के नाम से जना जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवंबर 2018 को एक मंडल और एक जिले का नाम परिवर्तित किया था. फैजाबाद मंडल का नाम अयोध्या मंडल तो वहीं फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला कर दिया गया था. क्योंकि फैजाबाद कैंट अयोध्या जिले के अंदर ही है. इसलिए फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
फैजाबाद रेलवे स्टेशन (File Photo)
फैजाबाद रेलवे स्टेशन (File Photo)

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद कैंट इलाके को अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने कुछ दिन पहले इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज गजट जारी किया गया है. 

Advertisement

गजट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवंबर 2018 को एक मंडल और एक जिले का नाम परिवर्तित कर चुकी है. फैजाबाद मंडल का नाम अयोध्या मंडल तो वहीं फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला कर दिया गया है. क्योंकि फैजाबाद कैंट अयोध्या जिले के अंदर ही है. इसलिए फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया गया है.

एक साल पहले बदला गया था नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 2021 में फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) का नाम बदलकर अयोध्या कैंट (Ayodhta Cantt) करने का फैसला किया था. 

लल्लू सिंह ने जताया था आभार

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने सीएम योगी को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया था. 

Advertisement

बदल चुके हैं कई शहरों के नाम

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है. जबकि मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया जा चुका है. राज्य सरकार ने कुछ समय पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने की सिफारिश की है. इसके अलावा हाल ही में योगी सरकार ने दिल्ली में यूपी सदन का नाम अब उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी जबकि यूपी भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम रखने का ऐलान किया था.

दिल्ली के मंत्री का इस्तीफा मंजूर

देवी-देवताओं पर बयान देकर घिर चुके दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा भी मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने दो दिन पहले रविवार को विवाद बढ़ने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ये इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार किया है. बता दें कि इससे पहले अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए गौतम ने लिखा था , 'आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है.

Advertisement
Advertisement