scorecardresearch
 

डिमांड मनवाने को पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, 12 घंटे तक चला 'शोले' वाला ड्रामा

परमेश्वर ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और उसके मवेशियों को बंद कर दिया. परमेश्वर ने बताया कि जब तक उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो वो नीचे नहीं उतरेगा.

Advertisement
X
फोटो-आजतक वीडियो ग्रैब
फोटो-आजतक वीडियो ग्रैब

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार अपनी मांगे मनवाने पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस परिवार के मांगें भी एक दो नहीं पूरी 15 थीं. इस पूरा करवाने के लिए पति-पत्नी और 3 बच्चों का ये परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया.

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के छोली बेरिया गांव में परमेश्वर नाम का शख्स पत्नी और तीन बच्चों के साथ जिला महिला अस्पताल में बनी पानी की टंकी पर गुरुवार को चढ़ गया. टंकी पर चढ़े इस परिवार को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और परमेश्वर से टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा. इस पर उसने एक कागज़ नीचे फेंक दिया.

परमेश्वर ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और उसके मवेशियों को बंद कर दिया. परमेश्वर ने बताया कि जब तक उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो वो नीचे नहीं उतरेगा.

Advertisement

dsf_031519053907.jpgहरदोई में टंकी पर चढ़े एक परिवार के लोग (फोटो- आजतक)

पुलिस ने तुरंत कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस परिवार ने नीचे उतरने से सीधे इनकार कर दिया. परिवार वाले बार-बार टंकी की रेलिंग के किनारे आकर नीचे मौजूद लोगों को धमकाते रहे. इस परिवार ने कहा कि उन्हें सबूत दिखाया जाए कि उनकी गाय और बकरियां सुरक्षित हैं. इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के मवेशियों का वीडियो बनाया, इस वीडियो को टंकी पर चढ़े लोगों के पास मोबाइल के माध्यम से भेजा गया. इस प्रक्रिया में कई घंटे गुजर गए. लगभग 12 घंटे टंकी पर गुजारने के बाद ये परिवार नीचे उतरने को राजी हुआ. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.

हरदोई के एएसपी ज्ञानंजय सिंह के ने बताया कि पुलिस ने टंकी पर चढे परिवार को नीचे उतारने में धैर्य और सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार परमेश्वर को बातचीत में उलझाए रखे ताकि वो कोई अनहोनी ना कर बैठे. इस काम में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को सहयोग दिया.

Advertisement
Advertisement