scorecardresearch
 

लखनऊः गर्लफ्रेंड के चक्कर में सिर फोड़ बैठे कांग्रेस विधायक संजय प्रताप जायसवाल

गर्लफ्रेंड को गुपचुप अपने घर में बुलाना विधायक जी को महंगा पड़ गया. परिवारवालों द्वारा विधायक जी को रंगे हाथ पकड़ लेने के बाद हुए फैमिली ड्रामे में विधायक जी ने अपना सिर फोड़ लिया. लखनऊ के दारुलशफा स्थित बी-99 आवास में बस्ती की रुधौली सीट से कांग्रेस विधायक संजय प्रताप जायसवाल रहते हैं.

Advertisement
X
विधायक संजय प्रताप जायसवाल
विधायक संजय प्रताप जायसवाल

गर्लफ्रेंड को गुपचुप अपने घर में बुलाना विधायक जी को महंगा पड़ गया. परिवारवालों द्वारा विधायक जी को रंगे हाथ पकड़ लेने के बाद हुए फैमिली ड्रामे में विधायक जी ने अपना सिर फोड़ लिया. लखनऊ के दारुलशफा स्थित बी-99 आवास में बस्ती की रुधौली सीट से कांग्रेस विधायक संजय प्रताप जायसवाल रहते हैं.

Advertisement

पूर्वाचल निवासी एक युवती यहां अलीगंज क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. युवती की करीब डेढ़ वर्ष से विधायक से मित्रता है. दोनों के बीच फोन से बातचीत के जरिए मेल-मुलाकात बढ़ी थी.

मंगलवार की शाम युवती विधायक के दारुलशफा स्थित आवास आई थी, जहां विधायक के भाई व अन्य परिजन भी आ गए. युवती को देखकर विधायक के परिजन भड़क गए और उनके बीच विवाद शुरू हो गया. युवती से हाथापाई के बाद विवाद बढ़ता चला गया. दूसरी ओर विधायक का कहना है कि युवती से मित्रता के बारे में उनकी पत्नी, परिवारीजन व युवती के घरवालों को पता है.

विवाद शुरू होने पर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद बात बिगड़ती चली गई. विधायक ने यह भी कहा कि विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपना सिर किसी चीज से लड़ा लिया था जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. यही वजह थी कि विधायक ने सिर पर रुमाल बांध रखा था.

Advertisement

पुलिस को घटना की सूचना पूर्वांचल के एक सांसद ने फोन से दी. कुछ देर बाद ही सीओ हजरतगंज दिनेश यादव भारी पुलिसफोर्स के साथ विधायक के आवास पर पहुंच गए. पुलिस विधायक व युवती को कोतवाली ले आई, जहां करीब दो घंटे तक सीओ हजरतगंज के कमरे में वार्ता चली और दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई. एएसपी पूर्वी राजेश कुमार ने कमरे से बाहर आकर बताया कि युवती ने पुलिस को लिखकर दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती.

Live TV

Advertisement
Advertisement