scorecardresearch
 

मशहूर कार्टूनिस्ट राम उग्रह का अमेरिका में निधन

वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर कार्टूनिस्ट राम उग्रह का अमेरिका में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे.

Advertisement
X

वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर कार्टूनिस्ट राम उग्रह का अमेरिका में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. राम उग्रह के पारिवारिक मित्र रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके पुत्र प्रकाश भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी नियुक्ति संयुक्त राष्ट्र में है. पुत्र प्रकाश के अलावा राम उग्रह के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी भी हैं.

Advertisement

सिंह ने बताया कि राम उग्रह के पार्थिव शरीर को अमेरिका से लखनऊ लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राम उग्रह कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं.

उग्रह का पहला कार्टून शो यूपी प्रेस क्लब में 1971 में हुआ था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. उन्होंने अपने कार्टूनों का एक संग्रह भी प्रकाशित किया था, जिसका लोकार्पण लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दिल्ली में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया था.

Advertisement
Advertisement