scorecardresearch
 

PM मोदी के गोद लिए गांव की फसल बर्बाद, कोई नहीं दे रहा ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर के किसानों का हाल भी बेहाल है. किसान फसल बर्बादी से मायूस है. किसानों को अब तक न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही आश्वासन. राज्य सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिली.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर के किसानों का हाल भी बेहाल है. किसान फसल बर्बादी से मायूस है. किसानों को अब तक न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही आश्वासन. राज्य सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिली.

Advertisement

किसानों का आरोप है कि अब तक सर्वे के लिए लेखपाल या कोई दूसरा अधिकारी गांव तक नहीं आया. किसानों की मानें तो सांसद आदर्श ग्राम योजना के लागू किए जाने में भी धांधली हुई है. किसानों के मुताबिक उनकी 70 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है.

कुछ किसानों की मानें तो एक हफ्ते पहले लेखपाल और चकबंदी अधिकारी आए थे, लेकिन वो एक-दो खेत देखकर लौट गए. जयापुर के किसानों को अब अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की आस है.

आपको बता दें कि जयापुर गांव में प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए जाने के बाद विकास के काम तो शुरू हुए, लेकिन अब बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है. किसान राज्य सरकार से मिल रहे मुआवजे से भी संतुष्ट नहीं है.

एक किसान रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को अब जयापुर आना चाहिए. अगर अब भी वह नहीं आए तो उनकी आने की और उम्मीद हम कब करें? अगर वो आते हैं तो उन्हें रोड से आना चाहिए, चॉपर से नहीं. तभी वह हमारे खेतों की हालत को देख पाएंगे और समझ पाएंगे कि किसानों को कितना नुकसान हुआ है और वो किस तकलीफ से गुजर रहे हैं. जो भी मदद है सब कागजों तक है, हम तक तो कुछ भी नहीं पहुंच रहा है. कोई अभी तक देखने तक नहीं आया है.'

Advertisement
Advertisement