scorecardresearch
 

भेष बदलकर विपक्षी बन जाते हैं किसान, बोले यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यह जो सपा, बसपा, माकापा, भाकापा- यह सब छोटे और बड़े मिल जाते हैं और भेष बदल लेते हैं. कभी व्यापारी का भेष रख लेते हैं और कभी सामाजिक कार्यकर्ता का भेष रख लेते हैं.

Advertisement
X
दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला
दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश शर्मा बोले- भेष बदलकर विपक्षी बन जाते हैं किसान
  • फिरोजाबाद के टूंडला में आयोजित हुई महापंचायत

यूपी के फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई महापंचायत में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की. इस दौरान किसानों के हित में मंच से बोलते हुए दिनेश शर्मा ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यह जो सपा, बसपा, माकापा, भाकापा- यह सब छोटे और बड़े मिल जाते हैं और भेष बदल लेते हैं. कभी व्यापारी का भेष रख लेते हैं और कभी सामाजिक कार्यकर्ता का भेष रख लेते हैं. कभी ये किसान बन जाते हैं, असली किसान बनने का काम न करके यह गलतफहमी फैलाते हैं और लाल किले पर जाकर राष्ट्रीय ध्वज हटाकर दूसरा झंडा फहराते हैं. मैं धन्यवाद करता हूं भानु प्रताप सिंह का जो उन्होंने इसका विरोध किया और उनसे अलग हो गए.

मंच से बोलते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी और मोदी सरकार ने जितना किसानों के लिए किया उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है. लेकिन कुछ बिचौलिए माहौल खराब करने में लगे हैं. वहीं. भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि शीघ्र ही किसान आयोग का गठन किया जाना जरूरी है, ताकि किसानों की समस्या को एक अलग आयोग सुनगा और उसका हल निकालेगा. इस पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि किसान आयोग का गठन किया जा चुका है. बस एक बैठक होनी बाकी है. इस आयोग के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement