scorecardresearch
 

वेस्ट यूपी से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, महापंचायत में ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला किया गया कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला लिया गया कि अभी फौरन सीधा दिल्ली नहीं जाना है. गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से ही बहुत लोग पहुंच गए हैं. शनिवार से लोग अपने-अपने हिसाब से दिल्ली जाएं और आंदोलन को मजबूत करें.

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर महापंचायत (फोटो-PTI)
मुजफ्फरनगर महापंचायत (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरनगर महापंचायत में हुआ फैसला
  • पश्चिमी यूपी से दिल्ली आएंगे किसान
  • राकेश टिकैत के आंसू के बाद हुई महापंचायत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला किया गया कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला लिया गया कि अभी फौरन सीधा दिल्ली नहीं जाना है. गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से ही बहुत लोग पहुंच गए हैं. शनिवार से लोग अपने-अपने हिसाब से दिल्ली जाएं और आंदोलन को मजबूत करें. 

Advertisement

महापंचायत में सियासी दलों के नेता भी पहुंचे. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे थे. जयंत चौधरी ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन के साथ नहीं है उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. 

सामाजिक बहिष्कार की अपील

जयंत चौधरी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हु्क्का पानी बंद करना पड़ेगा. जो गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर जहां पर बैठ सकता है बैठ जाएं और आंदोलन करें.'

आंदोलन पर डटे रहें- संजय सिंह

महापंचायत में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश की जा रही है. मैं दिल्ली से अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर आया हूं कि पूरा हिंदुस्तान बिना काला कृषि कानून वापस किए बगैर मानने वाला नहीं है. राकेश टिकैत के आंसू पूरे हिंदुस्तान की आंख के खून के आंसू हैं. दिल्ली में बीजेपी के लोगों ने हिंसा को अंजाम दिया है. मैं अन्नदाताओं से अपील करता हूं कि वो दिल्ली की तरफ कूच करें और जब तक कानून वापस ना हो वहां बैठें.

Advertisement

फिर जिंदा हो उठा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन ने नेता नरेश टिकैत ने किसानों से कहा कि 'इज़्ज़त बचा दो'. गुरुवार को धरना उठाने की बात हो गयी थी. लेकिन बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने जो किया उसका मैं बुरा नहीं मानता, लेकिन उसने हमारा आंदोलन जिंदा कर दिया. उसने हमें संजीवनी दे दी. सारे आरोप फेल हो गये हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

गाजीपुर बॉर्डर कूच करेंगे किसान

बहरहाल, राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद आंदोलन से अलग हटे कई किसान संगठन फिर संगठित हो गए हैं. भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह गाजीपुर धरने में शामिल हों. मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई किसान महापंचायत में समर्थन देने पहुंचें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों पर हमला करने का प्रयास किया, वह निंदनीय है. इस तरह के हमलों से किसान डरने वाले नहीं हैं. किसान एकता और स्वाभिमान के लिए हम वापस आंदोलन में लौट रहे हैं.

असल में, गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार को राकेश टिकैत के रोने का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत ने महापंचायत बुलाई थी. महापंचायत में शामिल राजनीतिक दलों ने बीकेयू से दिल्ली चलने की अपील भी की थी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement