उत्तर प्रदेश स्थित किसानों के एक संगठन ने कहा है कि वह राज्य में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अगले सप्ताह एक राजनीतिक दल बनाएंगे.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष बी एन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि हमसे जुड़ा किसानों का एक समूह राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर मंतर में 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर एक राजनीतिक दल की शुरुआत करेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान राजनीतिक दल एवं उनके नेता ‘किसानों के हितैषी नहीं हैं’.
सिंह ने कहा कि नया राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा.